सक्ती जिला

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई की बैठक कल 29 को

सक्ती। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई शक्ति की बैठक 29 नवंबर 2024 को समय 3:00 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर शक्ति में आहूत की गई है बैठक के संबंध में जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने बताया है की लंबे अंतराल के बाद जिला स्त्तरीय फेडरेशन की बैठक में कर्मचारियों के हितों में दो प्रमुख मुद्दों पर निर्णायक चर्चा की जाएगी पहले जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति के बैठक आयोजित करने के लिए कलेक्टर के समक्ष मिलकर चर्चा करना फेडरेशन से जुड़े हुए सभी संगठन के जिला अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारिणी के साथी अपने संगठन की बैठक बुलाकर कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसको अपने लेटर पैड में टाइप कराकर जिला संयोजक को दो प्रति में देकर पावती लेना जिला स्तर के सभी प्रकार की समस्या जैसे की क्रमौन्नति पदोन्नति वेतन वृद्धि किसी का बिना कारण वेतन रुकना या या अन्य कोई प्रकार की कुछ भी समस्या हो उसे पर विस्तार से चर्चा करके निराकरण करना दूसरी सबसे बड़ी मुद्दा प्रतिवर्ष की भांति नव वर्ष 2025 की शासकीय अवकाश कैलेंडर प्रिंट कराना इसके लिए सभी संगठन के जिला के अध्यक्ष लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटो साथ लेते हुए आए उपरोक्त महत्वपूर्ण दोनों विषयों पर निर्णायक चर्चा की जाएगी बैठक को सफल बनाने हेतु जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी विजय बहादुर सिंह खगेश कुमार पटेल राधेश्याम साहू अशोक कुमार राठौर विकास चौबे रमेश देवांगन विजय कुमार खुटे डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष यशवंत राज सिंह मंडलेकर श्याम कुमार सोने रवि बघेली आर जी थवाईत गजेंद्र भोसले शत्रुघ्न केवट जगन्नाथ गिरी गोस्वामी गौतम चंद्र खेलन खूटे भावना नेताम दीप्ति मरकाम यशवंत पटेल पील लाल पटेल बांके बिहारी त्रिवेदी तुलसीराम राठौड़ आदि साथी संपर्क में सतत लगे हुए हैं.