क्रिकेटखेल

SL vs IND: हवा में उड़ा बल्ला, चौके लिए गई गेंद… ऋषभ पंत का शॉट देखकर बॉलर ने भी सिर खुजलाने लगा


SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिफ्टी लगाने से चूक गए। वह 49 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। हालांकि इस पारी के दौरान पंत ने हाथ में बैट नहीं होने के बाद भी एक गेंद पर चौका मार दिया।

ऋषभ पंत ने हाथ में बैट नहीं होने पर भी मारा चौका
श्रीलंकाई गेंदबाज शॉट देखकर खुजलाने लगा सिर
एक हाथ से छक्का मारने के लिए मशहूर हैं पंत

download281293002911124042741493 kshititech

पल्लेकेले: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा कर देते हैं जिसपर किसी को भरोसा नहीं होता। पंत को एक हाथ से छक्के मारने के लिए जाना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में वह ऐसा कर चुके हैं। लेकिन अब पंत ने एक और अजीबोगरीब शॉट खेल दिया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच पंत के हाथ से बैट छूट गया लेकिन फिर भी गेंद चौके के लिए चली गई।

हाथ में बैट नहीं फिर भी चौका
ऋषभ पंत ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में हाथ में बैट नहीं होने के बाद भी चौका मार दिया। मथीशा पथिराना के खिलाफ ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया और वह हाथ से छूट गया। इस दौरान गेंद बल्ले से लगी और शॉट फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए चली गई। वहीं पंत का बल्ला हवा में उड़ते हुए स्क्वायर लेग की तरफ जाकर गिरा

गेंदबाज को नहीं हुआ भरोसा
ऋषभ पंत का यह शॉट देखकर किसी को भरोसा नहीं हुआ। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर शॉट देखने के बाद अपने साथी से बात करने लगे। दूसरी तरफ पथिराना को तो समझ ही नहीं आया कि गेंद चौके के लिए कैसे चली गई। वह फॉलोथ्रू में ही खड़े होकर अपना सिर खुजलाने लगे। ऋषभ पंत के बल्ले से इस मैच में 49 रनों की पारी निकली। 33 गेंदों पर उन्होंने 6 चौके और एक छक्का मारा।

download284296975938852505382623 kshititech


भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 43 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 बनाकर ही आउट हो गई।