
डभरा,, समाजसेवी कमल किशोर पटेल ने 30 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ एवं केंद्रीय आवास मंत्री तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कमल किशोर पटेल ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा नहीं मिल रही है कई जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है ऐसे समस्याओं को एवं अन्य समस्याओं को अवगत कराया। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने आचार संहिता हटने के बाद पुनः सर्वे कराकर समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।