शिक्षासक्ती जिला

राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शिक्षक दिवस कार्यक्रम विकास कोचिंग क्लासेस अड़भार में संपन्न

सक्ती. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकास कोचिंग क्लासेस अड़भार में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08/09/2024 को किया गया ‌। भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों के प्रति भावोद्‌गार व्यक्त करते हुए हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया। मुख्य अति के रूप में ,श्री रमेश देवांगन जी, श्री विकास चौबे जी, श्री लकेश्वर श्यामजी , श्री रामभरोस सिदार जी , श्री भुपाल पटेल जी,श्री श्यामलाल यादव जी, श्री अशोक रात्रे जी,श्री श्याम कुमार कटकवार जी, श्री रामधन कटकवार जी,श्री दिनेश जायसवाल जी, श्री पवन कटकवार जी, श्री हेमन्त खरे जी, कार्यक्रम में पधारकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अनुग्रहित किया।
सर्वप्रथम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन व माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथियों के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कोचिंग के बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के सम्मान में बड़ा ही सुंदर गीत गाया गया।
बोर्ड परीक्षा 2024में बेहतर प्रदर्शन किये छात्र-छात्राओं को जो सीमित संसाधनों और असीमित महत्वाकांक्षाओं के साथ एक लक्ष्य लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति से मेहनत करने वाले विकास कोचिंग क्लासेस के बच्चों एवं नगर के आसपास से आए हुए छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शा. उ.मा.विघालय सकर्रा प्राचार्य एस.कमलेश सर द्वारा भी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। जांजगीर (अवरिद) से ए.बी. कोचिंग क्लासेस से आये बच्चों को भी सम्मानित किया गया संचालक भुवन साहू एवं अनवारूल खान जी भी उपस्थित रहे । इस सम्मान समारोह में सूर्या संस्कृत विद्यालय के संचालक श्री नागेंद्र पटेल जी प्राचार्या सरिता पटेल जी पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे। सरस्वती शिशु मंदिर हालाहुली के संचालक श्री सुरेंद्र राठौर जी प्राचार्य श्री संजय राठौर जी समस्त स्टाफ , अंजलि पब्लिक स्कूल जोरवा प्राचार्या श्रीमती कमला गवेल अपने समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर आचार्य जी श्री भानु प्रताप कटकवार जी एवं स्कूलों के संचालक एवं स्टाफ व कोचिंग के भूतपूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया । उन्होंने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्य अतिथि श्री विकास चौबे जी ने शुभकामना संदेश में कबीर दास जी के दोहों से विद्यार्थीयों में अनुशासन के साथ-साथ भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिया। श्री लकेश्वर श्याम जी ने छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम में विशेष योग्यता अर्जित करने एवं जीवन में आगे बढ़ने सफल होने व उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री सोनू निराला जी ने किया। कोचिंग के संचालक श्री मधुसूदन आदित्य, सहा. संचालक श्री पुष्पेंद्र पटेल, श्री आशुतोष कटकवार, सुजाता बरेठ, हर्षदा देवांगन, यशोदा बरेठ, सोनी निराला, रवि कुमार, अविनाश बरेठ, हेमंत बरेठ, सुनील कटकवार, एवं समस्त बाहर से आए हुए अभिभावकों अतिथियों व छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। कोचिंग के संस्थापक श्री मोतीलाल खुटे़ जी ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।