सक्ती जिला

कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां, गौरव पथ में हो रही हड़तालों को लेकर दुकानदारों ने दिया ज्ञापन, आदेश के बावजूद कोई असर नहीं

अब सक्ती शहर में शोभायात्रा, जुलूस और प्रदर्शन प्रतिबंधित, कलेक्टर ने दिया आदेश  लाउडस्पीकर की आवाज के बीच हो रहे प्रदर्शन, प्रशासन कर सकता है कार्यवाही

     सक्ती / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सक्ती द्वारा धारा 144 के तहत जिले के चार मार्गां में किसी भी प्रकार के रैली, शोभायात्रा, जुलूस, अन्य प्रकार प्रदर्शन को आदेश तिथि से आगामी दो माह तक के लिए प्रभावशील किया गया है।  

       जिला-सक्ती अंतर्गत रैली, जुलूस, लोगों द्वारा मुख्यमार्ग, बाजार से होकर निकाले जाने पर आये दिन आवागमन की असुविधा के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहती है। शहर के भीतर आवागमन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से सक्ती नगर के अंदर रैली, जुलूस हेतु केशला (सकरेली) से नेशनल हाईवे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक, कचहरी चौक सक्ती से भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय तक, कचहरी चौक सक्ती से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक, कचहरी चौक सक्ती से स्टेशन रोड पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह तक के मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है। 

IMG 20230211 WA0000 kshititech
विगत दिनों जारी किया गया आदेश

      पुलिस अधीक्षक सक्ती के उपरांकित प्रतिवेदन से सहमत होकर प्रशांति एवं लोकहित में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली, शोभायात्रा, जुलूस, अन्य प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। संबंधित क्षेत्र के लिए किसी प्रकार के रैली, शोभायात्रा, जुलूस, अन्य प्रकार के प्रदर्शन, धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आदेश तिथि से आगामी 02 माह तक के लिए प्रभावशील रहेगा।