सक्ती जिला

स्टेशन पारा बना अवैध शराब का गढ़, वार्ड 18 के रहवासी परेशान थाना प्रभारी सक्ती को सौंपा गया ज्ञापन

– अवैध शराब विक्रय व अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई की मांग

सक्ती। नगर के वार्ड 18 स्थित स्टेशन पारा क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों से अवैध रूप से शराब बिक्री और अतिक्रमण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय रहवासियों ने सक्ती थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि स्टेशन पारा के पास रेलवे की खाली ज़मीन पर कुछ लोगों द्वारा झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इन झोपड़ियों में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिससे शाम होते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। नशे की हालत में युवकों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं।

रहवासियों का कहना है कि इन गतिविधियों के चलते महिलाएं और बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। छात्राओं को स्कूल जाने में डर लगता है क्योंकि रास्ते में शराबियों की भीड़ होती है। वहीं, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों के लिए भी यह माहौल बेहद तनावपूर्ण बन गया है।

नागरिकों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि स्टेशन पारा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाए। अवैध शराब विक्रय करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और निगरानी बढ़ाई जाए। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्रवासी विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि थाना प्रशासन शीघ्र हस्तक्षेप कर इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा और क्षेत्र को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा।

प्रातिक्रिया दे