सक्ती जिला
व्यापम परीक्षा में नकल रोकने कड़े दिशा-निर्देश जारी — उल्लंघन पर हो सकती है परीक्षा निरस्त

सक्ती। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (व्यापम) ने आगामी परीक्षाओं के लिए सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। यह दिशा-निर्देश 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सहित सभी परीक्षाओं पर लागू होंगे।
जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सभी परीक्षा केंद्रों में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
क्या न करें: सख्त प्रतिबंध
- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकुलेटर और कोई भी संचार उपकरण परीक्षा कक्ष में पूर्णतः वर्जित हैं।
- पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, गहने, कान की बालियां या किसी प्रकार का धातु सामान नहीं लाया जा सकता।
- जैकेट, फुल स्लीव कपड़े, जूते-मोजे की जगह परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनने की सलाह दी गई है।
क्या साथ लाएं: अनिवार्य सामग्री
- प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एकतरफा प्रिंट अनिवार्य है। (व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा की जाएगी)
- मूल फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस या पेन कार्ड)
- प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है तो 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना जरूरी होगा।
समय का रखें विशेष ध्यान
- परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।
- परीक्षा प्रारंभ से 15 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा कक्ष से परीक्षा शुरू और समाप्ति के 30 मिनट के भीतर बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
उत्तर लेखन नियम
- उत्तर केवल नीले या काले बॉल पेन से ही लिखने की अनुमति है।
अनुशासनहीनता पर कार्रवाई
- किसी भी नियम का उल्लंघन करने या नकल जैसे अनुचित साधनों के उपयोग पर अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
कलेक्टर श्री तोपनो ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में शामिल होने से पूर्व दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, समय से उपस्थित रहें और अनुशासित तरीके से परीक्षा में भाग लें, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।