क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिला

सक्ती जिले की घटना: दीवार फांदकर घर में घुसा आरोपी और चाकू की नोक पर महिला की लूट ली सोने की चेन, दिनदहाड़े हुई वारदात से उठे कई सवाल

सक्ती। जिले के ग्राम किरारी में दीवार फांदकर घुसकर गृहणी से चैन लूटने का मामला सामने आया है। बाराद्वार थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम किरारी की इस घटना ने अपराधियों के बढ़ते हौसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया मोनिका राठौर ने थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है कि उनके पति शोलेष राठौर जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लवसरा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं। वही उनके दोनों बच्चे सुबह 8:00 बजे बाराद्वार स्कूल पढ़ने चले गए थे। उनके साथ रहने वाली उनकी सास भी अपना इलाज करवाने कोरबा गई हुई है। उनके व्याख्याता पति शोलेष राठौर 9 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल जाने निकले । इसके बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया। और वे घरेलू काम में लग गई। जब बाथरूम में वे कपड़े धो रही थी उसी समय दीवार फांदकर एक युवक घर के अंदर आया और चाकू के नोक पर सोने की चैन को लूटकर ले गया। प्रार्थिया ने बताया कि चाकू से उसे चोट भी लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में घर घुसकर की गई इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने प्रार्थिया की सूचना के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की पतासाजी की जा रही है। पुलिस का दावा है की जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।