एक जिद और जिंदगी खत्म, शिक्षा के मंदिर में लगाया मौत को गले, मजदूरी करने वाला मजबुर पिता नहीं कर सका बच्चे की मुराद पूरी: सक्ती जिले की घटना

मोबाइल नहीं खरीदने पर पिता से नाराज होकर घर से निकला मासूम
शीतकालीन अवकाश के बाद क्लास में पंखे पर लटकती मिली छात्र की लाश
___छात्र कक्षा आठवीं में था अध्ययनरत
सकर्रा। मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम सुक्लीपाली के स्कूल में छात्र की लाश पंखे के फंदे पर लटकते मिलने से क्षेत्र में से सनसनी फैल गई है। मिडिल स्कूल में उस समय स्कूल स्टाफ और गांव के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई जब क्लास रूम में पंखे पर एक छात्र की लाश फंदे पर लटकती मिली। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम सुक्लीपाली की है। छात्र कक्षा आठवीं में अध्ययनरत था। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छात्र मोबाइल फोन खरीदने की बात को लेकर उनके परिजनों से नाराज होकर 3 दिन पहले घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अंततः 3 दिनों में लगातर खोजने से कहीं पर बच्चे की जानकारी नही मिली। शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुला तो इस घटना की पुष्टि हुई की बच्चे ने कक्षा 6 छठवीं के क्लास रूम के पंखे पर फंदे बनाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं में पढ़ रहे छात्र आदित्य श्रीवास 13 वर्ष पिता दुकालू राम श्रीवास सुक्लीपाली ने 26 दिसंबर को अपने माता-पिता से मोबाइल लेने को लेकर जिद करने लगा। तब उसके पिता ने मजदूरी का पैसा आने पर मोबाइल लेने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं माना और नाराज होकर उसी दिन करीबन 12 बजे घर से निकल गया। शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी करते रहें। लेकिन उसकी कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद शीतकालीन अवकाश खतम होने के बाद दिन गुरुवार 29 दिसंबर को स्कूल के गेट खुले तो इस घटना की जानकारी मिली। मिडिल का दरवाजा जब चपरासी खोला और अंदर के कमरे का दरवाजा खोलने लगा तो वह अंदर से बंद था। चपरासी ने जब पीछे खिड़की से जाकर देखा तो पंखे पर आदित्य श्रीवास्तव की लाश फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद उसने स्कूल स्टाफ के साथ साथ गांव के लोगों को जानकारी दी जिसकी सूचना तत्पश्चात स्कूल के स्टाफ के शिक्षकों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर मालखरौदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया तथा पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान भी लिए।
___छात्र ने गमछे के फंदे पर लगाई फांसी
एडिशनल एसपी शक्ति गायत्री सिंह ने बताया कि छात्र ने गमछे के फंदे पर फांसी लगाई थी। शव करीबन 36 घंटे पहले का बताया। घर में मोबाइल फोन लेने कि वह जिद पर अड़ा था। नहीं लेने पर 26 दिसंबर घर से बिना बताएं निकल गया था। इसके बाद शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुला तो उसकी लाश स्कूल के कमरे में पंखे पर गमछे के फंदे पर लटकती मिली।
___पिता करतें हैं हजामत व रोजी मजदूरी का काम
बच्चे का पिता दुकालू राम श्रीवास व मां गांव में ही रहकर हजामत का काम तथा रोजी मजदूरी का काम करते हैं। रोजी मजदूरी के काम से ही कम आवक में उसके घर के खर्चे चलती हैं। जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण वह बच्चे का शौंक समय पर पूरा नहीं कर पाया जिससे नाराज होकर उसके लाल दुनियां को ही छोड़ गया।
___ घटना को लेकर क्या कहते हैं स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक
घटना को लेकर मिडिल स्कूल सुक्लीपाली के प्रभारी प्रधान पाठक विक्रम सिंह सिदार ने बताया की स्कूल पुराना भवन है जिसके चलते खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ है। खिड़की में लोहे का ग्रिल लगा हुआ जिसमें से अंदर जाकर बच्चे ने टेबल पर चढ़कर पंखे पर फंदे बनाकर आत्महत्या का मार्ग अपनाया है।
,, छोटी सी उम्र में बच्चे का आत्महत्या कर लेना बड़ी दुखद की बात है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। बच्चे के घटना के मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
प्रवीण सिंह राजपूत थाना प्रभारी मालखरौदा