सक्ती जिलासक्ती नगर

कसेर पारा में सड़क पर बह रही नाली, जिम्मेदार कुंभकर्णीय निद्रा में, मोहल्लेवासियों ने उठाई आवाज, कलेक्टर से लगाई गुहार

सक्ती। वॉर्ड नंबर एक के रहवासियों ने सड़क और नाली की समस्या को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। कसेरपारा वॉर्ड 01 सक्ती के निवासियों ने कलेक्टर को अवगत कराया था कि वे सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे हैं। नाली सड़क पर बह रही है जिससे मोहल्ले में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यह समस्या कसेर पारा में मुख्य मार्ग के उत्तर भाग में नीजी जमीन पर अपना अपना मकान निर्माण कर विगत कई वर्षों से निवास करते आ रहे है उस क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा आवागमन के लिए पक्की सड़क के साथ-साथ बिजली एवं पेयजल व्यवस्था भी कर दी गई है, जिसके लिए मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।

img 20240716 wa02696185179387523594654 kshititech
सड़क में बहता हुआ पानी जिससे आने जाने वाले लोगों को भी होती है काफी परेशानी ,गंदगी फैलने से बदबू और मच्छर से परेशान है मोहल्लेवासी

वार्डवासियों ने कहा कि बरसाती पानी एवं घरों के निस्तारी पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरो के निस्तारी पानी पास ही स्थित खाली जमीन में भर रहा है तथा सड़न के कारण बदबू और मच्छरों से भी बेहाल होना पड़ रहा है। पूर्व में जनदर्शन दिनांक 13.2.2024 को आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक कोई निराकरण नही हुआ है । मोहल्ले के लोगों ने मांग की है कि उपरोक्त स्थान का आवश्यक निरीक्षण कराकर बरसाती पानी एवं घरों के निस्तारी पानी की निकासी हेतु पक्की नाली तथा रोड निर्माण कराने की व्यवस्था करें ताकि मोहल्ले वालों को परेशानी से निजात मिल सके।

img 20240716 2203012725263423507114378 kshititech
जनदर्शन में मोहल्ले वासियों ने पुनः आवेदन देकर सड़क और नाली बनाए जाने के लिए कलेक्टर से लगाई है गुहार