मनोरंजनसक्ती जिलासक्ती नगर

गायक स्व. मुकेश कुमार के जन्मदिवस पर हुआ शानदार आयोजन, सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप ने बांधा समां

सक्ती। सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप ने नगर में शानदार आयोजन किया। यह आयोजन गायक मुकेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुआ। उनकी याद में प्रोग्राम रखा गया जिसमें सतरंगी म्यूज़िकल ग्रुप के विजय कुमार साहू रायगढ़ से ,अजय कटकवार ,रचना कटकवार ,हिमांशु दिव्य, अन्नपूर्णा दिव्य, गब्बर सिंह सिदार निशा गुप्ता की प्रस्तुति रही। साथ मे सक्ति अंचल के मेहमान गायक नकुल देवांगन की प्रस्तुति भी रही। मंच का संचालन सतरंगी म्यूज़िकल ग्रुप के मनीषा भारद्वाज, सुरेश श्रीवास ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

incollage 20240724 13201184154585866821520561 kshititech