स्वास्थ्य
“सुभाष चंद्र गबेल पिता डॉ प्रेम लाल जी के ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, विभिन्न वर्गों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- हमें गहरा दुःख पहुँचा है

सक्ती. सुभाष चंद्र गबेल पिता डॉ प्रेम लाल जी के ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है. सभी से अनुरोध किया गया कि हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हों। स्थान: पुरैना (गृह ग्राम).