
सक्ती। जिलेभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से संपन्न की स्थिति में है, लगभग एक या दो ही ऐसे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत रह गए है जहां निर्वाचन होना बाकी है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचावन गढ़गोढी में 8 मार्च को उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सुखसागर सिदार उपसरपंच निर्वाचित हुए। उनके अलावा दो और लोगों ने उपसरपंच के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी। उन दोनो को हराकर सुखसागर सिदार ने अपना जीत का परचम लहराया।
सुख सागर सिदार ने सरपंच, समस्त पंचों सहित ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहां कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए मिलजुलकर कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए कित संकल्पित रूप से ईमानदारी काम करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच शिवनाथ सिदार एवं समस्त पंचगण पुषतम सिदार, श्रीमती उर्मिला सिदार, श्रीमती पार्वती सिदार, राज कुमार सिदार, जितेन्द्र जायसवाल, श्रीमली शिव कुमारी जायसवाल, । श्रीमती फेटकन बाई, मुण्डा, श्रीमती लिलोत्मा गुण्ड, श्रीमती करुणा, राम किशन सिदार, जेठ राम सिदार उपस्थित रहे।