
0 वर्ष 2023 के लिए चुनाव हुआ, 1 जवरी को होगी कार्यकारिणी की घोषणा
सक्ती- एकता पत्रकार संघ सक्ती के सक्ती जिले के अध्यक्ष के रूप में सुमित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। 25 दिसंबर को हुए चुनाव का विधिवत तरीके से कराया गया। उन्हें निर्विरोध नवीन कार्यकारिणी 2023 के लिए चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल एवं राकेश महंत ने निर्वाचित घोषित किया। संरक्षक मधुसूदन शर्मा शर्मा ने मौजूद सदस्यों को समक्ष संगठन की चुनावी प्रक्रिया को रखा और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव प्रारंभ कराया। सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संगठन अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगा। सुमित शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सभी मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए सजगता से हमेशा काम करेंगे।

समाजसेवा को भी प्राथमिकता देने की बात कहते हुए उन्होनें कहा कि संगठन उन सभी कार्यों में आगे आकर अपनी सेवा देगा जहां समाज को आवश्यकता होगी। पत्रकारों के हित के साथ समाज सेवा का संकल्प भी इस अवसर पर लिया गया।

इस अवसर पर सरंक्षक मधुसूदन शर्मा, चुनाव अधिकारी एवं संघ के विधिक सलाहकार मनोज अग्रवाल, राकेश महंत, मनीष कथुरिया, पुरूषोत्तम अग्रवाल, दिनेश साहू, नारायण राठौर, परसन कुमार राठौर, आशीष अग्रवाल, अरूण निराला, मनी टण्डन, विक्की महंत सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संघ के सदस्य नितिन सोनी, सुरेश कृपलानी, सोमनाथ सोनी, उत्तम अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, रवि शंकर राठौर ने भीे हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।








