सक्ती जिला

अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई   

सक्ती / मालखरौदा । ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा निवासी *पूरनलाल खूंटे पिता रामदयाल*  के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर मकान के कमरे एक पीले रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 02 ली महुआ शराब व एक पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में भरी 05 ली महुआ शराब कुल मात्रा 07 लीटर बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया । उपरोक्त कार्रवाई में मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब आरक्षक प्रकाश थांकचन, संजीव भगत, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा ।