सक्ती जिला

Chaitanya Baghel News: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस आज देगी ‘ED’ का जवाब

भिलाई/ रायपुर.  छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की तपिश अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार तक पहुंच गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया, जिससे राज्य की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. बेटे चैतन्य बघेल को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है. ईडी की जांच के अनुसार, यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच चला. आरोप है कि सरकारी शराब दुकानों के जरिए नकली होलोग्राम, डुप्लिकेट बोतलों और फर्जी स्टॉक के माध्यम से करीब 2174 करोड़ रुपये की अवैध शराब बेची गई. इस काम को अंजाम देने के लिए एक सिंडिकेट सक्रिय था, जिसमें नेता, अफसर और कारोबारी शामिल थे.

प्रातिक्रिया दे