सक्ती जिला

शिक्षिका निशा गुप्ता चौधरी हुई सम्मानित

सक्ती — प्रेस क्लब चांपा और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उललेखनीय कार्य करने के लिए   शिक्षिका निशा गुप्ता चौधरी को सम्मानित किया गया । इनको सम्मानित किये जाने पर  स्टॉफ के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। श्रीमती निशा ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरुदेव चौधरी की धर्मपत्नी है।