
सक्ती । प्रत्येक वर्ष की भांति देवांगन युवा संगठन द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 14 फरवरी को सुबह 9:00 बजे स्थापना पूजा दोपहर को माता परमेश्वरी दाई की भव्य शोभा यात्रा जिसमें कलश, महिला कर्मा राधा कृष्ण की झांकी, पर्यावरण से संबंधित पानी बचत की झांकी पुरुष कर्मा, मशहूर भजन गायक देवेश शर्मा का रोड शो, बड़की माता की झांकी देवांगन समाज के माता की झांकी, बजरंगबली व शिव पार्वती की झांकीव व अन्य झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवांगन समाज के अतिथियों के साथ देवांगन समाज बड़ी संख्याओं में शामिल थे।

तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल देवांगन धर्मशाला शनि मंदिर के पीछे शोभा यात्रा पहुंचकर शाम 7:00 बजे महाआरती के बाद महाभंडारा के साथ समापन हुआ।

जिसमें देवांगन युवा संगठन का सदस्य सतीश, सुभाष, उमेश रामसजीवन, गोविंद, देवेंद्र (अध्यक्ष) धनसाय (कोषाध्यक्ष) फणेन्द्र (सचिव) केशव (उपाध्यक्ष) लक्ष्मण, डोमेन, लोकेंद्र, राकेश विजय, सोमू, विजय, गुलशन, हिमांशु, विशु, तरुण, राजेश, योगेश, दिलीप अनिल गोवर्धन घनश्याम (बाबा) हेमंत पुष्पेंद्र घनश्याम पीलू अशोक के साथ पूरे देवांगन समाज का सहयोग रहा।


————
