सक्ती जिला

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पदाधिकारी मिले कलेक्टर एसपी से 

सक्ती. छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के पदधिकारियों ने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना तथा पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे से भेंट की. इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष  वाय. आर. एस. मांडलेकर,  ऐ. के पटले, बी. एल चंद्रा, पी के मिश्रा, आर. एन. ध्रुव, जयदीप घोष, डिडेश्वरी  जगत एवं खगेश्वरी मांझी मौजूद रहे। 

ad947e8b aeaa 4d34 84c6 e61dcf5a8571 kshititech