बाराद्वार

कलश यात्रा के साथ बाराद्वार में पंच कुण्डीय श्री यंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा का प्रारंभ

सक्ती/बाराद्वार – 29 मार्च से 7 अपै्रल तक नौ दिवसीय पंच कुण्डीय श्रीमहाविद्या श्री यंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बाराद्वार के मां काली मंदिर के सामने में किया गया है, जिसका आगाज 29 मार्च को कलश यात्रा के साथ हुआ। शनिवार की सुबह 10 बजे बैंड बाजे के साथ आकर्षक रथ की अगुवाई में मां काली मंदिर से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई, जो नगर के विभीन्न वार्डो का भ्रमण करने के पश्चात कथा स्थल पहॅूचकर संपन्न हुई, जिसके बाद घट स्थापना, वेदी पूजन कराते हुए पहले दिन की कथा में तीनो देवो द्वारा भगवती प्रस्तुति, वसिष्ठ की गौ का अपहरण, राम चरित्र, नारद जी द्वारा राम को नवरात्र व्रत का उपदेश की कथा सुनाई गई। नौ दिवसीय पंच कुण्डीय श्रीमहाविद्या श्री यंत्र प्रतिष्ठा महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के ब्यासपीठ से वृन्दावन के श्री आद्यशक्ति पीठाधीश्वर के आचार्य रूद्रदेव महाराज के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी कर्णप्रिय आवाज में श्रद्धालुओ को देवी भागवत कथा सुनायेंगे, जिसमे बाराद्वार नगर सहित आसपास से कथा प्रेमी पहॅूचकर रोजाना भागवत कथा का श्रवण करेंगे। कलश यात्रा में बडी संख्या में नगर के भक्त एवं महिलाये शामिल थी।