सक्ती जिला

दो बाइक में भिंड़त, एक घायल,मामला ग्राम हरदीडीह का

जैजैपुर- ग्राम हरदीडीह में दो बाइक में भिड़त का मामला सामने आया है। जिसमें राजमिस्त्री घायल हो गया है। प्रार्थी राजमिस्त्री सुखराम यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राज मिस्त्री सुखराम यादव बाइक से अपने घर जा रहा था कि पीछे से बाइक ने ठोकर मार दी जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। प्रार्थी ने थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है कि घटना से उसके पैर में गंभीर चोट लगी है साथ ही गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। प्रार्थी ने बताया कि यह घटना उसके ग्राम हरदीडीह की है। घटना उस समय हुई जब वह अपने घर पहुँचने ही वाला था। कुछ दूरी पहले ही यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर हीरो होंडा एचएफ डीलक्स सीजी 11 बीएच 7758 के चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 ए, 282 के तहत कायम कर विवेचना में लिया है।