बदहाल सड़क बनी काल, बोरवेल ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत
चालक और एक मजदूर ने वाहन से कूदकर बचाई अपनी जान, ट्रॉली में फंसा रहा एक मजदूर ग्रामीणों ने बचाई जान

हसौद थाना क्षेत्र के धमनी की घटना,
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हादसा
सक्ती / हसौद। रायगढ़-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित धमनी गांव में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदहाल सड़क पर अनियंत्रित होकर एक बोरवेल्स ट्रैक्टर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन मजदूर में से एक मजदूर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल हसौद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ऐसे हुआ हादसा:- हसौद पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 30 मार्च रविवार की रात करीब 8 बजे मालखरौदा थाना क्षेत्र के आड़ील निवासी टीकाराम साहू का बोरवेल्स ट्रैक्टर हसौद से मालखरौदा की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर में चालक समेत चार लोग सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर धमनी चौक से आगे बढ़ा, सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बोरवेल्स ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में तीन मजदूर सवार थे जिसमें से गणेश पटेल पिता स्व. भरत पटेल, उम्र 40 की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
बोरवेल समान से लदे ट्रॉली में फंसा रहा मजदूर:- एक मजदूर ट्रॉली में फंसा रह गया, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला वही ट्रैक्टर चालक ने इंजन से तो ट्रॉली में सवार एक अन्य मजदूर ने समय रहते ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हसौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से हुआ हादसा:- जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वह लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। रायगढ़-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर धमनी गांव के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें वाहन चालकों को अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कई बार इस मार्ग की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, परंतु अभी तक सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश:- ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की मरम्मत करा दिया होता तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था। विभाग की उदासीनता और निष्क्रियता के कारण एक मजदूर की जान चली गई, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क की अविलंब मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही वे चाहते हैं कि हादसे के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे:- धमनी के इस खराब सड़क ने पहले भी कई लोगों को चोटिल किया है और वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। कुछ दिन पहले एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर इसी जगह पलट गया था। एक छोटा हाथी वाहन भी गड्ढों की वजह से अनियंत्रित होकर पलट चुका है। आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार यहां असंतुलित होकर गिर चुके हैं, जबकि कई भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मार्ग बहुत व्यस्त है और आस-पास के कई गांवों का आवागमन इसी सड़क के माध्यम से होता है। खराब हालत के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जरजर स्थान परफॉर्मेंस गारंटी में है मरम्मत के लिए ठेकेदार को बार-बार बोला जा रहा है नोटिस भी दिया गया है, जर्जर स्थिति में सुधार करने सब इंजीनियर को बोला गया है ताकि आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी ना हो, भविष्य में टेंडर जारी कर उस स्थान को अच्छे तरीके से बनवाया जाएगा।
एस.पी. साहू
एसडीओ, पीडब्ल्यूडी चांपा