धार्मिकसक्ती नगर

अंचल के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर(हनुमान गेट) में धूमधाम से 23 अप्रैल को मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव, चल रही जोरदार तैयारी

सक्ती। नगर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिषद हनुमान गेट सक्ती में हनुमान जन्मोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा एवं संध्या को 49 वीं भव्य महा आरती की जाएगी।

image search 17124205196476189082404047875102 kshititech
पंडित देवी प्रसाद वैष्णव

जानकारी देते हुए मंदिर के मार्गदर्शक देवी प्रसाद वैष्णव एवं पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव में बताया कि सुबह की आरती 7:30 बजे, संध्या की भव्य महा आरती शाम 7:00 बजे, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शाम 7:30 बजे, भजन संध्या एवं सप्तक म्यूजिकल ग्रुप की परफॉर्मेंस रात्रि 8:00 होगी। सिद्ध हनुमान मंदिर में ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए जाएंगे एवं अलौकिक श्रृंगार, चोला सिंदुराभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा।

image search 17124204968761610681586508580349 kshititech
पंडित ओम प्रकाश वैष्णव

इसके लिए मंदिर परिसर में संपर्क किया जा सकता है। हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाया जाने को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं। रंग रोगन से लेकर तमाम प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हनुमान जयंती को लेकर हनुमान भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन काफी संख्या में हनुमान भक्तों की भीड़ यहां उमड़ती है। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के हनुमान भक्तों ने भी भक्तों एवं नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में हनुमान जन्मोत्सव के दिन पहुंचकर आशीर्वाद लेने की अपील की है।