सक्ती जिला

अनुनय कॉन्वेंट की गरिमा सिदार ने बढ़ाया मान, कराटे में चयन राज्य स्तर के लिए

सक्ती। नगर में संचालित अनुनय कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा नवमी की छात्रा गरिमा सिदार ने कराटे खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधक योगेश कुमार साहू ने जानकारी दी कि गरिमा का चयन हाल ही में गौरेला में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ है। अब वह आगामी दिनों में बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अपने संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। गरिमा के पिता सुरेंद्र सिंह, एक कृषक हैं, और उनका परिवार शुरू से ही उसकी प्रतिभा और मेहनत में सहयोग करता रहा है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने गरिमा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं तथा भविष्य में उसे और प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। गरिमा की इस सफलता ने स्कूल और क्षेत्र दोनों का गौरव बढ़ाया है।

प्रातिक्रिया दे