
- थाने से 300 मीटर की दूरी से अपहरण, पुलिस एफआईआर के आधार पर कर रही जांच
- भाई के साथ आई थी सक्ती स्थित चौपाटी
सक्ती- जिले के ग्राम सराईपाली(सुवाडेरा) के उपस्वास्थ्य केंद्र में कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। सीएचओ अपने छोटे भाई के साथ शाम साढे सात बजे सक्ती नगर के गौरव पथ स्थित चौपाटी आई थी। घटना उसी समय की बताई जा रही है। परिजनों ने थाने में लिखित सूचना देते हुए बताया कि सीएचओ अनुपमा जलतारे (24) को कीडनैप किया गया है और एक अनजान नंबर से गरियाबंद में पोस्ट मास्टर उसके बड़े भाई टालेश्वर के नंबर में फोन आया था, अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहा है। फिरौती के लिए कॉल आने के बाद परिजनों ने सक्ती पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सीएचओ अनुपमा जलतारे अपने भाई कुलेश्वर जलतारे(18) के साथ सक्ती स्थित चौपाटी आई थी। उसका भाई चौपाटी में कुछ खा रहा था, तभी उसने फल लेकर आने की बात कही। जब वह वापस नहीं मिली तो भाई ने परिजनों को बताया। बताया जा रहा है कि उसी दिन रात में ही उसके बड़े के नंबर पर फिरौती के लिए फोन आ गया। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इसके बाद भाई कुलेश्वर जलतारे ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों से जो बातें छन कर सामने आ रही है उसके अनुसार जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है। जहां से अपहरण होने की आशंका है वह रिहायशी इलाका है। चंद कदम पर थाना है और बहुत से सीसीटीवी कैमरे हैं।
10 दिनों से अवकाश पर थी, टॉन्सिल का कराया था आपरेशन-
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपमा जलतारे 10 दिनों से छुट्टी पर थी। उसका टॉंन्सिल का आपरेशन हुआ था। बताया जा रहा है कि वह फिर से ज्वाइन करने आई थी लेकिन उसे आराम करने की सलाह दी गई थी। अनुपमा विगत चार वर्ष पहले एनएचएम संविदा के पद पर लगी थी। उसका मूल निवास हसैाद के पास स्थित ग्राम चिस्दा है। वह उपस्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में अपने छोटे भाई कालेश्वर के साथ रहती थी। फिलहाल वह उप स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली में सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर) के पद पर कार्यरत है। बहरहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 364 ए के तहत मामला कायम कर लिया है और जांच कर रही है।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन-
घटना से दहशत में आए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचरी संघ के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष उसत राम रात्रे ने बताया कि इस घटना से सभी कर्मचारी भयभीत हैं। साथ ही मांग की है कि उनकी साथी को तत्काल खोजा जाए।

सीएचओ के परिजनों ने लिखित रिपार्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।
बृजेश तिवारी