क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर

मायके पक्ष में हो रहा था बंटवारा, इधर पति ने कर दिया बवाल, पत्नी को पीटा तो हो गई एफआईआर, सक्ती के इस गांव का मामला!

सक्ती। मायके के जमीन बंटवारे को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने पत्नी के साथ गाली गलौच और मारपीट कर दी। घर का मामला थाने तक आ पहुंचा और पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मामला सक्ती से सटे ग्राम सिगनसरा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मुनीबाई पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति प्रेम लाल पटेल शराबी किस्म का व्यक्ति है जो आये दिन उसके साथ वाद विवाद करता है। 20 जुलाई को भी करीब सुबह करीबन 07.30 बजे मायके पक्ष की जमीन के बंटवारा को लेकर गाली गुप्तार कर रहा था। मना करने पर प्रेम लाल पटेल ने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।