गर्मी का असर, कूलर और पंखों की बढ़ी मांग
चौक-चौराहों में भी खस तथा विंडो कूलर की सजने लगीं दुकानें, खरीददारी बढ़ी

सक्ती। गर्मी में तामपान के बढ़ते तेवर के साथ ही कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ने लगी है। इलेक्ट्रानिक दुकानों के साथ-साथ चौक-चौराहों में विंडो कूलर की दुकानें सज गई है, जिनकी खरीददारी भी शुरू हो गई है। इस बार भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्लास्टिक कूलर से लेकर चादर से बनने वाले कूलर की मांग सर्वाधिक हो रही है। इलेक्ट्रानिक दुकानों में 5 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक में कूलर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मार्च माह के समाप्ति के साथ ही जिलेभर में गर्मी अब पूरी तरह से असर दिखाने लगी है। दोपहर में तो सूरज की तेज किरणों से बचने के लिए चेहरों में स्कार्फ आदि का उपयोग भी करना पड़ रहा है तो वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर पंखों का उपयोग भी होने लगा है। ऐसे में शहर के बाजार में कूलर और पंखों की बिक्री भी शुरू हो गई है। विंडो कूलर की सर्वाधिक मांग होने के चलते छोटे व्यापारियों द्वारा सक्ती शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कूलर बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिसकी बुकिंग भी होने लगी है तो वहीं इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में भी विभिन्न डिजाईनों में कूलर और पंखे मंगाए गए हैं, जिनकी बिक्री शुरू हो गई है। मार्च के महीने में ही कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ जाने से व्यापारियों में भी अच्छा व्यवसाय होने की खुशी नजर आने लगी है। दुकान संचालको का कहना है कि इस बार भी ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न डिजाईनों में कूलर मंगाए गए हैं, जिनकी बिक्री सर्वाधिक हो रही हैं। पंखों की डिमांड भी बढ़े हैं। अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की खरीददारी कर रहे हैं।
0 चौक-चौराहों में खस की भी सजने लगी दुकानें
गर्मी शुरू हो जाने के साथ ही कूलर की डिमांड बढ़ जाने से चौक-चौराहों में खस की दुकानें भी सजने लगी है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छोटे व्यापारी अपनी दुकानें सजा रहे हैं, जहां पर लोग कूलर की पट्टियों में खस लगाते नजर आ रहे हैं।