विशेष समाचारसक्ती जिला

22 साल पहले सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले पूर्व छात्रों ने किया दीदी और आचार्यों का स्वागत सम्मान, विद्यार्थियों ने कहा- मिले संस्कार आज भी जीवन में निहित है

सक्ती। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के 2000 – 2001 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया वहीं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। वर्षों बाद मिलने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष देखा गया एवं अपने अनुभव साझा किए गए। वर्षों बाद मिले अपने आचार्य एवं दीदियों के साथ उन्होंने बिताए हुए पल को साझा किया।

img 20231226 wa00047488809598537500739 kshititech

आचार्य श्री बजरंग लाल अग्रवाल,बिहारी लाल राठौर, विद्या भूषण राठौर, मायाशंकर नामदेव, पुरन गिरी गोस्वामी, डमरूधर देवांगन सहित स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और विद्यालय स्टाफ के सानिध्य में पूर्व छात्रों छात्राओं अभिषेक अग्रवाल , नेहा अग्रवाल ,शालू अग्रवाल ,सोनल शर्मा , वर्षा सुल्तानिया ,नीलम अग्रवाल ,राखी अग्रवाल, आशीष खेतान ,विकास गोयल, ज्योति अग्रवाल, मनीषा स्वर्णकार ,मिथिलेश जायसवाल ,मोरध्वज गर्ग ,नितिन ठाकुर, पायल अग्रवाल ,शिखा अग्रवाल ,विक्की वर्मा ,रौनक अग्रवाल, संजय कृपलानी ,राकेश अग्रवाल ,मनीष कथूरिया ,रितेश अग्रवाल(मुंचू) की सहभागिता से दिनांक 24/12/23 रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर सभागार एवं वासु रिसोर्ट में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ|