छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू दिल्ली में बिखरी — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के निवास पर मनाया गया हरेली तिहार, जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े भी हुई शामिल
सक्ती / नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की खुशबू आज राजधानी दिल्ली में भी महक उठी। हरेली तिहार के पावन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के दिल्ली स्थित निवास पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गौ माता एवं कृषि उपकरणों की पूजा की गई।
इस अवसर पर जांजगीर-चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित कई सांसदगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार हरेली पर्व को मनाया और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का संदेश दिया।
सांसद कमलेश जांगड़े ने इस अवसर पर कहा —
“हरेली केवल एक कृषि पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, प्रकृति प्रेम और सामूहिक एकता का प्रतीक है। यह त्योहार हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखता है और समृद्धि, हरियाली व खुशहाली की कामना करता है।”
पूजन के दौरान पारंपरिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ी व्यंजन और सांस्कृतिक माहौल ने दिल्ली को भी छत्तीसगढ़ के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अन्य प्रमुख नेताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति भी रही।