
सक्ती। सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्रीमती प्रभादेवी के मुख्य अरविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत की अमृत धारा श्रीमद् भागवत कथा की जिले के ग्राम मसनिया खुर्द एवंग्राम मसनिया खुर्द के महिला समिति एवं समस्त ग्राम वासी क्षेत्रवासी द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 मई से 9 मई तक महिला समूह एवं ग्राम वासियों ने आयोजित कर रहे हैं जिसमें सभी धर्म प्रेमियों बंधुओं को बड़े हर्ष के साथ आमंत्रित है कि हमारे ग्राम मसनिया खुर्द में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी बंधु एवं माताऐं, बहने एवं ईष्ट मित्रों सहित साद्र आमंत्रित है, कृपया सभी भक्तजन पधारकर कथा का लाभ उठाये एवं पूण्य के भागी बनें।
कलश यात्रा 01 मई 2025, गुरुवार समय दोपहर 03 बजे कथा दिनांक02 से 08 मई तक 2025 दोपहर 03:30 बजे से राधे कृपा तक
कार्यक्रम विवरण
01 मई 2025 कलश यात्रा एवं भारत माता की आरती
02 मई 2025भागवत माहात्म्य, वेदी पूजा
03 मई 2025कुन्ती स्तुति, भीष्म स्तुति, परीक्षित श्राप
04 मई 2025विदुर चरित्र, सृष्टि वर्णन, कपिल उपदेश
05 मई 2025प्रहलाद चरित्र, वामन चरित्र कृष्ण जन्म
06 मई 2025माखनचोरी, वृन्दावन महिमा, गोवर्धन पूजा
07 मई 2025वृजरास उत्सव, कंस वध रूक्मणी विवाह
08 सुदामा चरित्र भागवत धर्म तुलसी वर्षा
09 हवन पूर्णाहुति भंडारा सहस्त्र धारा अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा सुनकर पुण्य की भागी बनें|