दुर्घटनासक्ती जिला

तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला को लिया चपेट में, मौके पर ही आन दा स्पाट मौत,  साथ में बैठे बच्चे की बच्ची बाल बाल जान 

परिवार सहित महिला बाल विकास विभाग में शोक की लहर 

सक्ती – रेत से लदा तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान चली गई। हादसा गुरुवार की सुबह की है । मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने गृह ग्राम बंदोरा से अपने ड्यूटी के लिए ग्राम बुंदेली के लिए अपनी स्कूटी में सवार होकर निकली थी| घर के कुछ ही दूरी मेन रोड पर उसी दौरान तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी ,जिससे महिला दूर जाकर गिरी जिससे उसकी सिर व सीने में गंभीर चोट आने से उसके मौके पर ही मौत हो गई| घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। उक्त दौरान तेज रफ़्तार लापरवाह वाहन चालाक आरोपी वाहन को लेकर मौके से भाग निकला जिसको परिजन व ग्रामीणों की सूज बुझ के कारण वाहन सहित चालक को पकड़ा गया, जानकारी होने पर| इस बीच पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरवाने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय मीना गबेल अड़भार पुलिस चौँकि क्षेत्र के ग्राम बंदोरा निवासी थीं। वे ग्राम बुंदेली के क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। गुरुवार को सुबह वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। अपने घर के कुछ ही दूरी पहुंची थी तब एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर पीछे से जबरजस्त टक्कर मार दी। इसमें मीना गबेल व उसके साथ में बैठा बच्चा स्कूटी समेत कही दूर गिर पड़ी। जिस पर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिस वक्त मृतक महिला के बच्चे का रो-रो कर बेहाल दिखे। हादसे को लेकर महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों में खासा नाराजगी है। महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों का आरोप है कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण बड़े वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं।

 परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय साथ उनका एक छोटा बच्चा भी था। जो घटना में बाल बाल बच गया। घटना के बाद परिवार वालों में दुखों की पहाड़ टूट पड़ा है, दो बच्चों को छोड़कर जाने से परिजनों व आसपास के गांव सहित महिला बाल विकास विभाग में दुःख की लहर है,