एक ही दिन में सक्ती से तीन बाइक ले उड़े चोर, एक थाने से चंद कदम दूर तो दूसरी मस्जिद के पीछे, तीसरी टेमर से पार

सक्ती- नगर में एक ही दिन में तीन मोटर सायकल अज्ञात चोरों ने पार कर दी है। बुधवार के दिन तीन लोगों ने सक्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बेरियर चैक पास ग्राम टेमर की है। प्रार्थी रंजित कुमार जांगड़े ने बताया कि वह अपने घर सपनईपाली से अपनी बजाज मोटर सायकल से ग्राम टेमर सब्जी खरीदने आया हुआ था। बेरियर चैक टेमर में सडक किनारे मो.सा. को शाम करीबन 5 बजे अपनी बाइक को खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था, करीबन 15 मिनट बाद सब्जी खरीदकर आया तो देखा कि उसकी बाईक वहां से गायब थी। आसपास पतासाजी करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। इसी प्रकार दो मोटर सायकलों की चोरी शहर के मध्य रिहायशी इलाकों से की गई है। दूसरी बाइक तो थाने के चंद कदम दूर से ही चोर ले उड़े। कचहरी चैक के पास स्थित प्रदीप होटल के पास खड़ी बाइक पार हो गई। रिपोर्ट में प्रार्थी अधिवक्ता गोविंद देवांगन ने बताया कि वह अपने पेशे से न्यायालय आया था। सुबह 10.30 बजे अपनी मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स को प्रदीप होटल के बगल में खडी कर अपना काम कर रहा था कि शाम 05.30 बजे वापस घर जाने के लिए मो.सा. के पास गया तो देखा कि उसकी बाइक उक्त स्थान में नहीं थी।
इसी प्रकार तीसरा वाहन नगर के मस्जिद के पीछे से पार की गई है। सीताराम खर्रा ने चोरी की सूचना देते हुए बताया कि वह बर्तन फेरी का काम करता है। शाम लगभग 06.00 बजे लोधी सेल मस्जिद के पीछे बच्चो का सामान खरीदने हेतु अपनी मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स से गया था। दुकान के सामने वाहन को खड़ा किया था। सामान खरीद कर करीबन 10 मिनट बाद वापस घर जाने के लिए निकला कि देखा कि उसकी बाईक वहां नहीं थी।
पुलिस कर रही है जांच, खंगाल रहे सीसीटीवी फूटेज-
एक ही दिन में तीन बाइक की चोरी होने से नगर में सनसनसी फैल गई है। हालांकि पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए अपने स्तर पर पतासाजी कर रही है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। बहरहाल पुलिस ने उक्त तीनों मामलों में भादवि की धारा 379 कायम कर लिया। पुलिस का दावा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।