अधीनस्थ ग्राम बड़े सीपत के समस्त किसानों व आम नागरिकों द्वारा राजस्व निरीक्षक मंडल छपोरा से अपने गांव को मालखरौदा राजस्व निरीक्षक मंडल में जोड़ने की जा रही मांग, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंन्हा साथ दे रहे बड़े सीपत वासियों का

मालखरौदा – अधीनस्थ ग्राम बड़े सीपत के समस्त किसानों व आम नागरिकों द्वारा राजस्व निरीक्षक मंडल छपोरा से अपने गांव को मालखरौदा राजस्व निरीक्षक मंडल में जोड़ने हेतु गत दिवस भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंन्हा से अवगत होकर मांग किया गया था जिसके तारतम्य में तत्काल श्री सिन्हा द्वारा मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल को पत्र जारी कर गांव की लोगों की मांग अनुसार राजस्व मंडल मालखरौदा में ग्राम बड़े सीपत को जोड़ने लिखा गया जिन्हें तत्काल अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व हल्का पटवारी इन सभी राजस्व विभाग के प्रमुख अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर 27 मार्च को अपना प्रतिवेदन पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर जिला कलेक्टर शक्ति को भेजा गया है ज्ञात हो कि पटवारी हल्का क्रमांक 12 जहां किसानों की 1317 खाता धारक हैं तथा 5000 से अधिक जनसंख्या होने के साथ ही इन गांव से राजस्व मंडल छपोरा आठ किलोमीटर से अधिक दूर है वहीं मालखरौदा मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस प्रकार से छपोरा मंडल में इस गांव का जोड़े जाने से बहुत पहले से ही विरोध गांव के लोगों द्वारा किया जा रहा था किंतु इन सभी लोगों की बातों को नजरअंदाज कर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बातों को अनसुना किया जाता रहा है किंतु भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा आम लोगों की बातों को गंभीरता से लेकर उनकी सुविधा अनुसार कार्य किए जाने हेतु भरसक प्रयास किया गया है जिससे रामकुमार साहू ,सेवकराम,मोहनलाल साहू, चोक राम साहू ,दुलारसाय बर्मन ,मंगलुराम, रोहन दास वैष्णव ,समरु, बद्री साहू, बंसी, महेश्वर, भागीरथी ,मुनीराम दिगंबर सहित गांव के सभी किसान एवं आम जनताओ ने हर्ष व्यक्त किया है.
ReplyForwardAdd reaction |