सक्ती जिला

किरारी बा. के सरपंच/सचिव का कारनामा, निर्माण कार्य के नाम पर निकाली राशि को डकारने की तैयारी, 2 लाख निकाल लिए लेकिन नहीं रखी एक ईंट भी, कहीं घोटालों में तो नहीं बीत गए साढ़े चार साल, जांच की दरकार

ग्राम पंचायत किरारी बा का मामला 

सक्ती। सरपंच एवं सचिव के द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपये तो आहरण कर लिये लेकिन उक्त भवन निर्माण के लिए सात माह बाद भी एक ईंट तक नहीं रखी गई है. घोटाले की आशंका जाहिर करते हुए टूकेश्वर सिंह राठौर ने कलेक्टर से जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है. सात माह बीत जाने के बाद भी प्रथम किश्त प्राप्त करने के उपरांत सामुदायिक भवन निर्माण की कोई सुगबुगाहट नहीं होने से सरपंच एवं सचिव के कृत्यों पर सवालिया निशान लग गया है. ग्राम पंचायत किरारी (बाराद्वार) में घोटाले की बू आ रही है. 

ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा सामुदायिक  भवन निर्माण के लिए दो लाख की राशि का आहरण इस वर्ष 21 फरवरी 2024 को आहरण कर लिया है लेकिन 7 माह बीत जाने के बावजूद आज तक भवन निर्माण नहीं हुआ है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। जानकारी देते हुए टुकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच और सचिव के द्वारा ग्राम पारा गस्टीडीह में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख प्रथम किश्त 21 फरवरी 2024 को आहरण कर ली गई है लेकिन उक्त भवन लगभग 7 माह बाद भी निर्माण कार्य का नामोनिसान नहीं मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत ली गई जानकारी से हुआ है. जिसमें जनसूचना अधिकारी ने जानकारी देते हुए आवेदक को बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में सरपंच एवं ग्राम सचिव द्वारा दो लाख की राशि का आहरण 21 फरवरी को किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदक ने सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही की मांग की है. इस पंचायत में 15वें वित्त में भी घोटाले की आशंका जताई जा रही है। इसकी जानकारी जल्द ही सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त कर खुलासा हो सकता है.