सक्ती जिला

जनपद सदस्य व उप सरपंच ने किया पंचायत सचिवो का समर्थन

सक्ती। सुशासन तिहार में जनपद सदस्य श्रीमती दिव्या नितिन गबेल एवं उप सरपंच श्रीमती आशा गबेल ने मांग करते हुए कहा कि समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के हड़‌ताल से ग्राम पंचायत का समस्त विकास कार्य रुका हुआ है. चूंकि ग्राम के समस्त विकास कार्य में पंचायत सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जनपद सदस्य ने आगे लिखा है कि आपके द्वारा मोदी की गारंटी घोषणा पत्र अनुसार समस्त मांगों को पूरा किया जा रहा है. उसी प्रकार समस्त पंचायत सचिवों को शासकीकरण करने हेतु घोषणा पत्र में किया गया है। अतः पंचायत सचिवों की जायज मांग को पूरा करने की भी मांग की है. विदित हो कि इन दिनों छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के द्वारा सुशासन त्यौहार के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में जन जन की समस्याओं को सुनने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.विदित हो कि ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा पखवाड़े भर से अधिक समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिससे ग्राम पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है.आप जनपद सदस्यों ने मांग की है कि सरकार को निर्णय लेना चाहिए ताकि अपने घोषणा पत्र का वादा जल्द पूरा करें. ताकि पंचायतों के रुके काम भी गति पकड़ सके और ग्रामीणों को होने वाली परेशानी दूर हो सके.