सक्ती नगर
एसबीआई ने दीपावली से पूर्व व्यापरियों को किया गया छोटे नए नोट का वितरण, व्यापारियों ने किया आभार व्यक्त

सक्ती। भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर सौरभ अग्रवाल के द्वारा नगर के व्यापारियों को छोटे नोटों का वितरण किया गया. मुख्य प्रबंधक रॉकी गोयल के निर्देशन में सौरभ अग्रवाल ने व्यवस्था बनाते हुए सभी व्यापारियों को संतुष्ट किया और 10 तथा 20 के नोटों का वितरण किया. चिल्लर नोट पाकर व्यापारियों में भी संतुष्टि देखी गई. व्यापरियों ने कहा कि सौरभ अग्रवाल के कुशल व्यवस्थापन में दीपावली से पूर्व व्यापारियों का ध्यान रखते हुए छोटे नोटों का वितरण किया गया है। इससे मार्केट में ग्राहकों को पैसे लौटाने में काफी आसानी होगी. विदित्व की काफी समय से छोटे नए नोट बैंक में नहीं आ रहे थे जैसे ही भारतीय स्टेट बैंक सक्ती को नए नोट प्राप्त हुए उन्होंने व्यापारियों को वितरण किया. व्यापारियों ने मुख्य प्रबन्धक रॉकी56a गोयल तथा सौरभ अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया.
