सक्ती जिला

सक्ती में फिर सक्रिय हुए चैन स्नेचर, पत्रकार की पत्नी के गले से सोने की चेन लेकर फरार हुए बाइक सवार – फैली दहशत

सक्ती। शहर के व्यस्ततम इलाके में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पत्रकार सुभाष गर्ग की धर्मपत्नी सरोज देवी गर्ग के गले से दो तोले सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, घटना तब हुई जब श्रीमती गर्ग अपनी पोती मायरा के साथ शिव मंदिर जाने के लिए घर से निकली थीं। जैसे ही वे गोयल ऑटो के पास पहुंचीं, पहले से ताक लगाए बैठे बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन छीनी और तेज रफ्तार से भाग निकले।

मौके पर हड़कंप, पुलिस अलर्ट

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन बदमाश पलक झपकते ही ओझल हो गए। सूचना मिलते ही टीआई लखन पटेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में खोजबीन तेज कर दी है।

शहर में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

सक्ती में चैन स्नैचिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पूर्व जिंदल वर्ल्ड स्कूल के सामने भी अज्ञात बाइक सवारों ने श्रीमती मधु अग्रवाल के गले से सोने की चेन झपट ली थी। आज तक उस घटना के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। लगातार हो रही इन वारदातों ने शहरवासियों में दहशत फैला दी है।

त्योहारी सीजन में बढ़ा खतरा

फिलहाल गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है और आने वाले दिनों में नवरात्रि जैसे बड़े पर्व भी होंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों पर निकलेंगे। यदि चैन स्नैचिंग की घटनाएं इसी तरह जारी रहीं तो आमजन में सुरक्षा के प्रति अविश्वास और भय की स्थिति और गहराएगी।

पुलिस की चुनौती

लगातार वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता और कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक चैन स्नैचिंग पर रोक लगना मुश्किल है।

प्रातिक्रिया दे