विश्व एड्स दिवस पर जे बी डी ए व्ही हायर सेकेंडरी स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन

सक्ती। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज जे बी डी ए व्ही हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में इसके प्रति प्राप्त मिथकों को दूर करना था कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती के.नागमणि राव के द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में एड्स के प्रति जागरूकता के महत्व और इसके बचाव के उपायों पर जोर दिया संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों , शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया विशेष वक्ता के रूप में विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनिल दरयानी ने एचआईवी / एड्स के कारण ,लक्षण बचाव और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने एड्स को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को समाप्त करने और रोगियों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग की भावना विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किया और एड्स के बचाव के लिए संदेश देने वाले पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में भाग लिया विद्यालय के उप प्राचार्य राम नारायण धीवर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों और समाज को जागरूक करने में सहायक होते हैं संगोष्ठी में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक संदेश के साथ किया गया जिसमें सभी को इस गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क रहने और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया.