
डभरा , जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन जिला मुख्यालय सक्ति में संपन्न हुआ। इसमें रमापति विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्राओं ने रस्साकसी में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया विजेता खिलाड़ियों में कु.प्रियंका पटेल प्रीति पटेल परी सिदार गीतिका गुप्ता दीपांजली उरांव सृष्टि वैष्णव ममता नायक श्वेता पटेल एवं लीना चौधरी हैं। विद्यालय के खेल प्रभारी एवं उनके कोच विनय कुमार चौहान एवं समस्त खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन के डायरेक्टर रामकृष्ण साहू श्रीमती रीता साहू बड़ी मैडम विद्यालय के प्राचार्य शिवनाथ पटेल द्वारा उनके शानदार जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ सम्मानित किया गया। जिला स्तर में प्रथम आने पर विकासखंड डभरा के बी ई ओ श्यामलाल वारे एवं पीटीआई प्रभारी राजेश नायक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा एवं उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों एवं विद्यालय को हार्दिक बधाई दिए। वैसे हमेशा से ही रमापति विद्यालय हीरापुर चंद्रपुर शिक्षा के क्षेत्र एवं खेलकूद सहित सभी क्षेत्रों में अम्बल रहा है। रमापति विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की शिक्षा बौद्धिक विकास एवं खेलकूद पर विशेष ध्यान देती है।