क्राइमसक्ती जिला

सक्ती पुलिस की सफलता: रायगढ़ से पकड़ा गया सायकल चोर, दर्जन भर से अधिक सायकलें बरामद, एसपी अंकिता शर्मा ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश


सक्ती। क्षेत्र में लगातार हो रही सायकल चोरी की घटनाओं का सक्ती पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई में एक शातिर चोर को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से सक्ती से चोरी की गई दर्जन भर से अधिक सायकलें रायगढ़ से बरामद की गई हैं।

यह चोर लंबे समय से सक्ती में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज में इसकी पहचान हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर रायगढ़ में दबिश दी और उसे धर दबोचा। चोर चोरी की गई सायकलों को रायगढ़ में छिपाकर रखा करता था।

image search 17542806763076508988229656547458 kshititech
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा, “अपराधियों के लिए जगह सिर्फ सलाखों के पीछे है। चोरी, लूट या किसी भी प्रकार के अपराध में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”

इस कार्रवाई से न केवल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगेगी, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत होगा। पुलिस अब चोर से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम दे रहा था। आने वाले दिनों में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे