धार्मिकसक्ती जिला

हसौद के राम मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, धार्मिक अनुष्ठानों की गूंज से गूंज उठा बाजार चौक, श्रद्धालुओं में उत्साह

सकती/हसौद – मां महामाया की पावन नगरी हसौद में एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है। हसौद के बाजार चौक, बड़े तालाब पार स्थित नवनिर्मित राम मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 23 अप्रैल तक विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न होगा।

महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर शामिल हुईं। यात्रा के साथ क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद मंडप स्थापना, विग्रह धान्य अभिषेक, अग्नि स्थापना और हवन जैसे विधिवत पूजन अनुष्ठानों की शुरुआत की गई। मंगलवार, 22 अप्रैल को आयोजन के दूसरे दिन विग्रह महा स्नान, महा अभिषेक, मंदिर प्रतिष्ठा और विशेष हवन कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन बुधवार, 23 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा और विग्रह स्थापना की जाएगी। इसके पश्चात महाआरती और पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन होगा।

हर रात्रि रामायण पाठ और भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय कलाकारों और रामभक्तों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए उड़ीसा से विद्वान आचार्य को बुलाया गया है।

इस पूरे आयोजन को स्वर्गीय लक्ष्मीन बाई साहू की स्मृति में उनके सुपुत्र सुरेश साहू, विनोद साहू द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामवासियों और रामभक्तों का सहयोग भी इस आयोजन को भव्यता प्रदान कर रहा है।