आदिवासी जमीन को समान्य में रजिस्ट्री करने का मामला: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन, पार्टी का आरोप- षड्यंत्र हुआ है. कलेक्टर को तीन बार दिया ज्ञापन लेकिन कार्रवाई नहीं!

सक्ती। आदिवासी जमीन को सामान्य में रजिस्ट्री करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है। पहले दिन काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पहले तीन बार कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन आज पर्यंत तक कार्रवाई नहीं होने के कारण क्षुब्ध होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया है.
विदित हो कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने दो बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी जमीन को सामान्य में रजिस्ट्री करने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी ।ऐसा नहीं होने पर जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी, इसी तारतम्य में 19 नवंबर से पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया। यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक डटे रहने के बात गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कही है. कलेक्टर को ज्ञातव्य हो कि जगदीश बंसल पिता- रामफल एवं तत्कालिन उप-पंजीयक प्रतीक खेमका के द्वारा षड़यंत्र करते हुए आदिवासी वर्ग के जमीन को सामान्य वर्ग के व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करने संबंधी शिकायत पत्र दिया गया था. षड्यंत्रकारी लोगो के खिलाफ उचित जाँच करते हुए एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग की गई थी. पदाधिकारियों ने कहा कि उस आवेदन पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का निर्णय अथवा कार्यवाही नही कि गई हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि कार्यवाही नही होने के कारण गोड़वाना गणतन्त्र पार्टी एवं आदिवासी समाज काफी क्षुब्ध है। कलेक्टर से मांग की गई है कि उक्त प्रकरण में यथा शीघ्र जाँच जाँच करें. अन्यथा आंदोलन और आगे बढ़ेगा.