
श्री श्याम भजन में शामिल होंगे देश के कई प्रसिद्ध भजन गायक, आयोजन की तैयारीयां पूर्ण
पंकज जिंदल/ बाराद्वार – नगर के जैजैपुर रोड में स्थित मटरू सेठ ब्रिक्स प्लांट परिसर में आज 24 जुलाई की रात्रि 7 बजे से विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में विशेष रूप से मारुति धाम देवघाट के बडे महाराज रामगोपाल दास जी महाराज मौजूद रहेंगे एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम के ट्रस्टी तथा खाटू श्याम के निज मंदिर सेवक पुजारी मानवेंद्र चैहान जी की गरिमामय उपस्थिति में भजन संध्या का आयोजन किया गया हैं।

आज 24 जूलाई की रात्रि 7 बजे से आयोजित भजन संध्या में देशभर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक सौरभ शर्मा कोलकाता, नितेश शर्मा कोलकाता, रेशमी शर्मा समस्तीपुर, अभिषेक नामा जयपुर के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी, जिसमें नगर सहित आसपास के श्याम भक्त बडी संख्या में शामिल होंगे।

आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण की ली गई है, जिसके लिए जैजैपुर रोड स्थित सेठ मटरू ब्रिक्स प्लांट परिसर में वाटरप्रुफ पंडाल निर्माण कर बाहर पार्किंग सहित सभी ब्यवस्था दुरूस्त कर ली गई है। बाहर से आने वाले श्याम भक्तो के लिए श्रीश्याम प्रसाद की भी ब्यवस्था की गई हैं। आयोजन स्थल में श्री श्याम बाबा का भव्य एवं आकर्षक झूला रूपी दरबार सजाया गया हैं, जिसमें श्याम बाबा की पूजा अर्चना के साथ ज्योत प्रज्वलित की जायेगी एवं श्याम भजनों की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी जायेगी। आयोजको ने नगर एवं आसपास शहर के लोगो से कार्यक्रम में पहॅूचकर आयोजन को सफल मनाने का निवेदन किया हैं।
