सक्ती जिला

राजस्व प्रशासन और पुलिस की पटाखा व्यापारियों से हुई जमकर वसूली, एसडीएम पर लगा पटाखा वसूली का आरोप, दिवाली वसूली पर जिला प्रशासन भी बना मूक दर्शक

सक्ती – आज दीपावली का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं नगर में लगी पटाखा दुकानों से राजस्व प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर जमकर वसूली का आरोप लगा है। व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले तो राजस्व प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पटाखा और उनका हिस्सा देने के लिए सभी से रकम ली गई और उसके बाद बावजूद पुलिस तथा राजस्व प्रशासन के नुमाइंदे बारम्बार फटाका दुकान में पहुंचकर जबरन वसूली कर रहे हैं. इस बार पटाखा व्यापारियों का दीवाला निकल गया है। पुलिस प्रशासन तथा राजस्व प्रशासन के द्वारा की जा रही वसूली इन दिनों चर्चा में है। पूरे नगर में इस बात की चर्चा है कि पटाखा व्यापारियों से पटाखा तथा नकदी रकम की जबरदस्त वसूली की गई है.

स्वयं एसडीएम पहुंचे पटाखा दुकान तक –

एक व्यापारी ने नाम सामने न आने की शर्त पर बताया कि स्वयं एसडीएम अरुण कुमार सोम फटाका लेने के लिए कॉलेज ग्राउंड पहुंचे और उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिला है आरोप लगा कि उनके द्वारा बिना पैसे दिए पटाखे लिए गए हैं और एक नहीं दो नहीं बल्कि कई दुकानों तक वे पहुंचे और स्वयं उन्होंने वसूली की. साल भर में एक बार कमाने का। मौका पटाखा व्यापारियों को मिलता है। उस अवसर पर भी जबरदस्त वसूली अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रही है प्रतिष्ठित पद पर बैठे राजस्व अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार की वसूली बिल्कुल अशोभनीय है और किसी भी प्रकार से इसे एसडीएम की गरिमा के अनुरूप नहीं माना जा सकता.