भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, बदला गया ट्रांसफार्मर, टेमर के ग्रामीणों ने जताया आभार

सक्ती। इस भीषण गर्मी नौतपा के सातवें दिन में ग्राम टेमर के इंदिरा नगर पर स्थित ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी होने की कारण चलने योग्य नहीं था जो दिनांक 31/05/2024 से 01/06/2024 तक सुबह 11 बजे तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब होने के वजह से लाइट बंद होने से भीषण गर्मी नौतपा का सामना पूरे खाल्हे भाटापारा और इंदिरा नगर वासियों करना पड़ा था अधिवक्ता रथ राम पटेल के प्रयास से दिनांक 01/06/2024 को दोपहर 12 बजे नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और लाइट चालू कराया गया इसके लिए समस्त खाल्हे भाटापारा इंदिरा नगर और वासीयो द्धारा बिजली बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगाया गया अधिवक्ता रथ राम पटेल,विशेष सहयोग वार्ड 17 के पंच दुलेश्वर पटेल, बरत राम बाघमारे श्रीराम पटेल,प्रेम पटेल, धरम निराला,विक्की बघेल,राज कुमार बाघमारे, विरेंद्र,निराला, टोबो, सुरेन्द, निखिल,नांद दाऊ, छात राम धीरहे,मनोज कोसले , बुटूदाऊ,मुकेश,खगेश,धुंधरू प्रकाश, हरिओम, संजय, सुंदर, रुप लाल, राहुल,पन्ने पटेल सहित मोहल्ले वासियों का विशेष सहयोग रहा।