सक्ती जिला

सक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा वृहद पौधरोपण अभियान — आमनदुला में वन महोत्सव का आयोजन

सक्ति, 24 जुलाई 2025 // जिले को हरियाली की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर 25 जुलाई को सक्ती जिले में वृहद पौधरोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत विकासखंड सक्ती के आमनदुला मंडी प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे वन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सक्ति, डभरा, मालखरौदा और जैजैपुर विकासखंडों में भी व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम होंगे।

कलेक्टर श्री तोपनो ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि और विभिन्न वर्गों के नागरिक इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान दें।

इसके साथ ही कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम का सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान जिले के लिए एक हरित मिशन के रूप में मिसाल बन सके।


प्रातिक्रिया दे