शिक्षासक्ती जिला

एमएससी रसायन की मेरिट में अदिति ने किया यूनिवर्सिटी में टॉप

जर्वे(सक्ती)- होनहार छात्रा कु. अदिति शर्मा ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की एमएससी रसायन की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्राम व जिले को गौरवान्वित किया है। वे ग्राम जर्वे के अमर शर्मा एवं मीना शर्मा की सुपुत्री हैं। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों के साथ गुरूजनों ने भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।