सक्ती के तुर्रीधाम का यह इतिहास शायद ही पता होगा नई पीढ़ी को! जानिए शिव जी किसके सपने में आए और क्या कहा ?

महाशिवरात्रि पर तुर्रीधाम में गूंजेगा हर हर महादेव, मेले में आज उमड़ेगा जन सैलाब
सक्ती नगर में निकलेगी भव्य शिव बारात
सक्ती– महाश्विात्रि का पर्व नगर सहित आसपास के अंचल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नगर में शिव जी की बारात निकलेगी। साथ ही तुर्रीधाम में भी सुबह से शिवभक्तों का रेला लगेगा। यहां मेला भी लगता है जिसका आनंद लेने दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं। साथ ही आस पास के शिवालयों में भी आज हर हर महादेव के जयकारे गूंजेंगे। महाश्विरात्रि पर्व पर शिव मंदिर प्रांगण देवरी में भी भव्य शिव कथा एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

यह है तुर्री धाम की कहानी –
मिली जानकारी के अनुसार सक्ती स्टेट के राजा लीलाधर को एकाएक सपना आया कि मानो शिव जी उनके सपने में कह रहे हों कि मैं यहाँ पर हंु मुझे बाहर निकालो और तब राजा लीलाधर ने शासन प्रशासन और अपने लोगो को उक्त स्थान पर भेजा और शिव लिंग को लोग खोजने लगे। उस समय तुर्रीधाम सहित आसपास का इलाका घनघोर जंगल था। कई दिनों की खोज के बाद अचानक एक व्यक्ति ने जमीन से पानी निकलते हुए देखा पानी का कोई ठोस स्त्रोत नहीं होने के बाद भी पानी निकलता देख आश्चर्य हुआ। जब उस स्थान की खोदाई की गई तो वहां शिवलिंग मिला। इसके बाद राजा लीलाधर के द्वारा मंदिर स्थापना की ओर कदम बढ़ाया। इसके बाद से यहां प्रतिवर्ष तुर्री मेला लगते आ रहा है। सावन में भी छग के अलावा दूसरे राज्यों से शिवभक्त दर्शन करने आते हैं। जब भी शिवरात्रि आती है तो पहले सुबह 4 बजे राज परिवार के राजा पूजा अर्चना करते हैं और प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मंगल कामना मांगते हैं फिर श्रद्धालु दर्शन करते है।

नाले से 80 फुट उपर अनवरत बहती है जलधारा-
आश्चर्य की बात यह है शिव मंदिर वर्तमान में अभी नाला ,नदी से 80 फुट ऊपर है और शिवलिंग के ऊपर पानी का श्रोत लगातार 24 घंटे पूरा साल भर गिरता रहता है और पानी गंगाजल की तरह शुद्ध है।हर साल की तरह इस साल भी शिवरात्रि की भव्य रूप से मनाने की तैयारी है।

नगर में शिव बारात निकलेगी आज-
नगर में युवाओं के द्वारा भव्य शिव बारात का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकलेगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। काफी संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग यहां पहुंचते हैं। पुलिस इस साल सुरक्षा के पुख्ता इंतजात कर रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
शिव कथा व भण्डारा देवरी में आज-
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल तथा जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर सिंह गबेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम देवरी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव कथा का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। वहीं साढ़े ग्यारह बजे से भण्डारा का प्रसाद वितरण किया जागा। पुजारी पं. चितरंजन तिवारी तथा कथा वाचक पं. दिव्यानंद होंगे। अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्तों से शामिल होने की अपील की गई है।
—————————————————-