गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो से गूंजा गूजन स्कूल

सक्ती। जिले के शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्था गुंजन एजुकेशन सेंटर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य शिवेन्द्र द्विवेदी, ( भूतपूर्व शिक्षक, कमीशनर स्काउट गाइड मध्य प्रदेश)
, विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा (ज्योतिषाचार्य), सुमित शर्मा ( ब्यूरो चीफ नवभारत), मनीष कथुरिया ( मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री) तथा रिक्की सेवक (पार्षद वार्ड नंबर 15 सक्ति) , कमल यादव (सामाजिक कार्यकर्ता)सम्मिलित हुए।

साथ ही संस्था के फाउंडर मेंबर श्रीमती उषा सोनी तथा संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी एवं को डायरेक्टर अन्नपूर्णा सोनी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया, साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के पश्चात पूरे कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय किनारो से गूंज उठा।

इसके पश्चात सरस्वती पूजन तथा स्वतंत्रता वीर सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बुके, नारियल तथा प्रतीक चिन्ह के द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात संस्था की प्राचार्या श्रीमती सांत्वना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का संस्था में स्वागत अपने उद्बोधन द्वारा किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए, सभी छात्र-छात्राओं को अच्छा देश बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में संस्था के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। इसके अन्तर्गत सबसे पहले कक्षा तीसरी के हसिता अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल, तृप्ति यादव, हसिता यादव, आकांक्षा मरकाम द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

इसके पश्चात कक्षा चौथी के दीपिका बरेठ, काव्या अग्रवाल, खुशीना सुमन, सिद्धि यादव, तेजस्वी साहू, भूमि यादव, मैथिली यादव ने स्वागत गीत पर सुन्दर डांस प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा दूसरी के छात्र प्रियांश राठौर भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद तीसरी की छात्रा याशिका अग्रवाल ने झांसी की रानी के ऊपर अपनी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात पीपी 2 के छात्र भास्कर चन्द्रा एवं साकेत शर्मा ने कविता पाठ किया। इसी क्रम में कक्षा पहली के छात्र-छात्राएं साईं अनुमय, साहिल, कनिस, आरूही, साव्या, खुशविका, याशिका तथा डिंपल ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा दूसरी के बच्चो में शिवांश सिदार ने महात्मा गांधी, फनेश साहू ने सुभाष चंद्र बोस, सूरज साहू ने लाल बहादुर शास्त्री, हिमांक पांडे ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के वेश में अपनी प्रस्तुति दी।

इसके पश्चात नर्सरी तथा पीपी 2 के बच्चो में प्रगति, जियाश, गीतिका, रूद्र शर्मा ने राम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान के रूप में, भूमि, आएशा, मुस्कान, रिद्धी , तान्वी ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। इसी क्रम में पीपी 2 के अंश कुमार ओक्षा ने सुभाष चंद्र बोस, लवयाश ने पुलिस, राशि ने भारत माता तथा हर्षवर्धन सिंह ने मनमोहन प्रस्तुति दी। इसके पश्चात कक्षा तीसरी के छात्रो में रूद्र गवेल, डेविस, आरूस, सन्दर्भ प्रताप, विकास ने ये भारत -ये भारत में प्रस्तुती दी। इसके पश्चात वाची, लावन्या, आंचल, समृद्धि,परी ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। साथ ही तन्मय साहू , पूर्वी सोनी, तानिया यादव ने गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा दूसरी के छात्राओं रिद्धि गोयल, गुनगुन यादव, भावी यादव, मोक्षानंद पटेल तथा कक्षा तीसरी के छात्राओं यामिनी सोनी, सिया अग्रवाल, आराध्या पटेल ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया साथ ही तरूण कर्ष ने भगत सिंह के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था के कक्षा चौथी से 12वीं तक के 135 छात्र छात्राओं ने जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित की।

अंत में संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें तुलेश चन्द्रा,आनन्द राठौर, गोविंद दास, पीयूष यादव , छोटेलाल राठौर, उमा कुर्रे, पुष्पा यादव,ओम कुमारी चन्द्रा, शिफा मिर्जा,सविता पटेल, शकुंतला साहू, आरती साहू, आकांक्षा सिंह, रागिनी वर्मा, पुनम राठौर,चंचला बरेठ, मुन्नी पटेल, जयंती देवांगन, अपर्णा बोस, नीतू यादव,ज्योति देवांगन,चारूलता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।