सक्ती जिलासक्ती नगर
नगर के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार के बेटे समीर जायसवाल का निधन, हर वर्ग के लोगों ने दी श्रद्धांजलि, नगर के टेकचन्द जायसवाल के सुपुत्र थे समीर, 53 वर्ष की आयु में हुआ स्वर्गवास

सक्ती- नगर के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार के समीर जायसवाल (गुड्डू) का 53 वर्ष की आयु में देहावसान विगत 13 सितंबर को हो गया। वे श्री टेकचंद जायसवाल के सुपुत्र थे। उनके अंतिम संस्कार में सजातीय बंधुओं के अलावा नागरिकगणों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।